Hamare Saath Sri Raghunath: Ram Bhajan (हमारे साथ श्री रघुनाथ तो, किस बात की चिंता : राम भजन)

Estimated read time: 1 min

Hamare Saath Sri Raghunath

"श्री रघुनाथ के साथ हमारी यह आत्मगान भजन है, जो हमें उनकी अनन्य भक्ति में लिपटे रहने की अनुभूति कराता है। इस भजन "Hamare Saath Sri Raghunath" में हम श्री रघुनाथ की प्रतिष्ठा और उनके परम कृपालु स्वरूप की स्मृति को स्तुति करते हैं, जिन्होंने हमें अपने शरण में स्थापित कर दिया है।

Hamare Saath Sri Raghunath

यह भजन हमें उनके अद्वितीय गुणों की महत्ता को समझाता है और हमें उन्हें निरंतर ध्यान में रखने का प्रेरणा देता है।"

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो, किस बात की चिंता, शरण में रख दिया जब माथ तो, किस बात की चिंता || किया करते हो तुम दिन रात क्यों, बिन बात की चिंता। तेरे स्वामी को रहती है, तेरी हर बात की चिंता।। ना खाने की ना पीने की, ना मरने की ना जीने की। रहे हर स्वास पर भगवान के, प्रिय नाम की चिंता।। विभिषण को अभय वर दे किया, लंकेश पल भर में। उन्ही का कर रहे गुणगान तो, किस बात की चिंता।। हुई ब्रजेश पर किरपा, बनाया दास प्रभु अपना। उन्ही के हाथ में अब हाथ तो, किस बात की चिंता।। हमारे साथ श्री रघुनाथ तो, किस बात की चिंता, शरण में रख दिया जब माथ तो, किस बात की चिंता।।

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.